जबलपुर संवाददाता वाजिद खान
जबलपुर :भाजपा की विकास यात्रा आज ग्राम पडुवा तेवर पहुंची जहां ग्रामवासियों ने विकास यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर खिलाडिय़ों को भी सम्मानित किया गया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई, इस मौके पर ग्रामवासियों को योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह से आमजन इन जनहितैषी योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है। इसके साथ ही मौके पर मौजूद विभाग के अधिकारियों ने लोगों को योजनाओं के लाभ के बारे में विस्तार से बताया और उनकी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया। वही ग्रामवासियों का कहना है कि, यह बडे गर्व कि बात है कि ग्राम पंचायत में विकास यात्रा का आयोजन आज ग्राम पडुआ पहुंची जिसमें यह जानकारी मिली कि ग्रामवासी योजनाओं का लाभ किस तरह उठा रहे है। वही सभी अधिकारियों के एक ही जगह उपस्थित होने से यही पर आवेदनों का निराकरण करते हुए लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। लोगों का कहना है कि विकास यात्रा का मुख्य उद्देश्य आज पूरा होता दिखाई दे रहा है।