264 जल है तो कल के सपने को साकार करने दक्ष फाउंडेशन ने ग्राम स्तर पर गठित की जल समितिया


कटनी: जल है तो कल के सपने को साकार करने के किए कटनी जिले में ग्राम स्तर पर गठित जल समितियों का क्षमता वृद्धि प्रशिक्षण कार्य दक्ष फाउंडेशन के द्वारा संचालित किया जा रहा है इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत स्तर पर गठित जल समितियों को जल की गुणवत्ता की पहचान उसका संरक्षण उसकी चौकशी एवं उसके वितरण के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है साथ ही विषय विशेषज्ञों के द्वारा जल संरक्षण एवं जल की गुणवत्ता को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए और हर घर जल अभियान को सफल बनाने के लिए शिक्षण प्रशिक्षण एवं नवाचार किए जा रहे हैं यह कार्यक्रम जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है इस कार्यक्रम को मूर्त रूप देने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एसएडीओ श्रीमान विकल्प पटेल जी एवं जिला सलाहकार विवेक सिंह जी के मार्गदर्शन व दिशा निर्देशन में यह ट्रेनिंग प्रोग्राम सफल बनाया जा रहा है विषय विशेषज्ञों के द्वारा ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर जल जीवन मिशन के तथ्यों को समझने के लिए ग्रामीण सहभागिता आधारित पद्धति पर काम किया जा रहा है ग्राम पंचायत पर उपस्थित संसाधन एवं एवं उनका अध्ययन कर जल समितियों को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए सारी बारीकियां सिखाई जा रही है ताकि यह लोग अपने ग्राम पंचायत में जाकर हर घर नल हर घर जल अभियान को सफल बनाते हुए ग्राम पंचायत को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करा सके पूरे ट्रेनिंग प्रोग्राम को दक्ष फाउंडेशन के द्वारा संचालित किया जा रहा है दक्ष फाउंडेशन की रिपोर्टिंग अधिकारी निमिषा यादव के द्वारा बताया गया कि कटनी जिले मे समितियों के सहयोग से स्वैच्छिक भाव से जोड़ते हुए हमें ग्राम स्तर पर जल जीवन अभियान को सफल बनाना है वहीं पर इस प्रोजेक्ट को संचालित करने वाले प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर के रूप में सरिता स्वामी का कहना है कि हर घर नल हर घर जल जल जीवन मिशन की मुख्य कड़ी है इस कड़ी को हम समितियों की क्षमता वृद्धि कर उनके कौशल और उनके कार्य करने के तरीका को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं अभी विकासखंड ढीमरखेड़ा एवं विकासखंड बहोरीबंद की ग्राम पंचायतों का आवासी प्रशिक्षण ऋषि रेसीडेंसी होटल जिला कटनी मैं कराया जा रहा है साथ ही विषय विशेषज्ञ के रूप में गोवर्धन रजक अमरजीत पांडा नीरज चौबे जी के द्वारा समितियों का क्षमता वृद्धि एवं कौशल विकास सिखाया जा रहा है ताकि जल जीवन मिशन को संचालित करने के साथ-साथ अपने गांव एवं मातृभूमि को जल संकट से बचा सके एवं ग्राम पंचायत स्तर पर सबको शुद्ध पेयजल उपलब्ध करा सकें इस कार्य को तकनीकी रूप से सफल बनाने के लिए सत्य प्रकाश हल्दकार विकासखंड समन्वयक व दीपक हल्दकार ब्लॉक सहजकर्ता एवम राजेश मिश्रा के द्वारा जो सहयोग मिला हमारे लिए अनुकरणीय है

Badi Khabar