265 पुलिस को मिली बड़ी सफलता , एटीएम कटर गैंग को दबोचा


ग्वालियर से सुनील राजावत की रिपोर्ट

 ग्वालियर पुलिस के हाथ बीती रात बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने एटीएम कटर गैंग के तीन सदस्यों को धर दबोचा है। ग्वालियर एसएसपी का दावा है कि पकड़े गए बदमाश मध्य प्रदेश या दीगर प्रदेश में वारदात को अंजाम देने निकले थे, लेकिन ग्वालियर पुलिस की सतर्कता के चलते दबोच लिए गए। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने कुछ नगदी, एक पिस्टल मय जिंदा राउंड और एटीएम काटने में इस्तेमाल किए जाने वाले औजार बरामद किए हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों ग्वालियर और मुरैना के तीन एटीएम काटकर हरियाणा की मेवाती गैंग ने 50 लाख रुपए से ज्यादा नगदी पर हाथ साफ कर दिया था। इसी के बाद हरकत में आई ग्वालियर पुलिस ने वारदात के सरगना को गिरफ्तार कर उससे 8 लाख रुपए बरामद किए थे। हालांकि हरियाणा की मेवाती गैंग एटीएम कटर गैंग के तौर पर देश के कई राज्यों में कुख्यात है। ऐसे में ग्वालियर पुलिस ने मेवाती गैंग की चुनौती को स्वीकार करते हुए जिले भर में तय रणनीति के तहत सुरक्षा व्यवस्था इस कदर कड़ी कर दी की बुधवार रात इसी गैंग के तीन सदस्यों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। पकड़े गए बदमाश हरियाणा में नूह जिला स्थित शिकार पुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। एसएसपी अमित सांघी को बुधवार देर रात सूचना मिली की महाराजपुरा थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मणगढ़ पुलिस के पास एक क्रेटा कार में सवार तीन संदिग्धों को देखा गया है। इसी के बाद एसएसपी सांघी ने महाराजपुरा पुलिस को उक्त बदमाशों की धर पकड़ का जिम्मा सौंपा। बताया गया है कि सूचना के आधार पर पुलिस ने जब तीनों संदिग्धों की टोह लेने पहुंची तो संदिग्ध एक सरसों के खेत में कूद गए। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस दौरान फायरिंग करने वाला बदमाश जब भागते हुए गिर गया तो पीछे से पहुंची पुलिस ने उसे दबोच लिया और घेराबंदी कर अन्य दोनों बदमाशों को भी पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों और कार की तलाशी में पुलिस को 43500 रुपए नगदी, एक पिस्टल दो जिंदा राउंड, कार की दो नंबर प्लेट और एटीएम काटने में इस्तेमाल किए जाने वाले औजार मिले हैं। वहीं बरामद नंबर प्लेट अलग अलग राज्यों की हैं और बरामद कार का नंबर छत्तीसगढ़ का है। ऐसे में एसएसपी ग्वालियर का मानना है कि बदमाश मध्य प्रदेश या किसी दूसरे प्रदेश में बड़ी वारदात को अंजाम देने निकले थे, लेकिन ग्वालियर पुलिस की सतर्कता के चलते पकड़ लिए गए। फिलहाल पुलिस पकड़े गए बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड पता लगा रही है। पुलिस को पकड़े गए बदमाशों में से एक बदमाश का आपराधिक रिकॉर्ड मिला है, जो मध्य प्रदेश के देवास में हुई एटीएम काटने की वारदात में शामिल था। 

Badi Khabar