268 माशिमं की बोर्ड परीक्षा में 3851 केंद्र में से 618 अति संवेदनशील व संवेदनशील, संवेदनशील केंद्रों पर रहेगी तीन उड़नदस्तों की टीम


भोपाल। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं व 12वीं परीक्षा एक मार्च से शुरू हो रही है। दोनों परीक्षा में इस बार 18 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होंगे। प्रदेश भर में 3851 परीक्षा केंद्रों में से 618 अति संवेदनशील व संवेदनशील चिन्हित किए गए हैं। सबसे ज्यादा संवेदनशील परीक्षा केंद्र मुरैना जिले में 59 होंगे। वहीं राजधानी में 103 परीक्षा केंद्रों में से 17 अति संवेदनशील व संवेदनशील केंद्र होंगे।इन केंद्रों पर संभाग और जिला स्तर पर तीन-तीन उड़नदस्तों की टीम गठित की गई है।संभाग में संयुक्त संचालक और जिले में जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) के नेतृत्व में टीम नियुक्त होंगे। इसके अलावा कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम के नेतृत्व में उड़नदस्तों की टीम बनाई गई है। इस तरह से परीक्षा केंद्रों पर तीन टीमें तैनात होंगी। साथ ही इन केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बलों की भी तैनाती होगी।

17 केंद्रों पर प्रेक्षक नियुक्त होंगे
राजधानी में संवेदनशील व अति संवेदनशील केंद्र 17 होंगे। इन केंद्रों पर 10 दिन के लिए 12वीं के मुख्य विषय गणित, अंग्रेजी, भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान एवं अर्थशास्त्र और 10वीं के मुख्य विषय अंग्रेजी, विज्ञान, गणित एवं सामाजिक विज्ञान के लिए आवश्यकतानुसार प्रेक्षकों का चयन एवं नियुक्ति कलेक्टर द्वारा की जाएगी।प्रेक्षकों की डयूटी निर्धारित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ होने से आधे घंटे पूर्व से लेकर उत्तर पुस्तिका को निर्धारित स्थान पर जमा करने तक रहेगी। इसके लिए सेवानिवृत्त प्राचार्यों को लिया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक प्रेक्षक को एक दिन के लिए 600 रुपये मानदेय दिया जाएगा।

प्रेक्षक मंडल को करेंगे सूचित
प्रेक्षक प्रतिदिन अपनी उपस्थिति डीईओ कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम में निर्धारित मोबाइल नंबर पर एसएमएस से दर्ज कराएंगे। परीक्षा केंद्र पर परीक्षा खत्म होने पर अपनी रिपोर्ट मंडल के फेक्स क्रमांक 0755-2552061 पर भी देगें।किसी प्रकार की गंभीर घटनाक्रम घटित होने पर प्रेक्षक तत्काल कलेक्टर, पुलिस कंट्रोल रूम, जिला शिक्षा अधिकारी एवं मंडल के संभागीय कार्यालय को सूचित करेंगे।

राजधानी में यह रहेंगे संवेदनशील व अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र
राजधानी में बालक उमावि कोटरा सुल्तानाबाद, कन्या उमावि जहांगीराबाद, बालक उमावि स्टेशन क्षेत्र, सुल्तानिया कन्या शाहजहांनाबाद, बालक उमावि बैरागढ़, उमावि कोहेफिजा, उमावि बागसेवनिया, माडल हाईस्कूल गांधीनगर, माडल उमावि टीटी नगर, सरस्वती विद्या मंदिर अशोका गार्डन, उमावि नजीराबाद, उमावि रूनाहा, उमावि ललरिया, चित्रांश विद्या निकेतन नजीराबाद, एक्सीलेंट करियर कांवेंट स्कूल ललरिया, ब्लू बर्ड बोर्डिंग स्कूल रूनाहा, नवीन कन्या तुलसी नगर संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केंद्र रहेंगे।p

बोर्ड परीक्षा के लिए संवेदनशील व अति संवेदनशील केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है। इन केंद्रों पर सुरक्षा के लिए जिला कलेक्टर द्वारा नियुक्त प्रेक्षक के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस बल लगाया जाएगा।
- बलवंत वर्मा, परीक्षा नियंत्रक, मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल

Badi Khabar