274 एएसआई ने आरक्षक के कमरे में मारी खुद में गोली


खनियांधाना थाने में पदस्थ एएसआई मैं सर्विस रिवाल्वर से खुद को मारी गोली मौके पर मौत,
  रिपोर्टर- स्वप्निल जैन 




खनियांधाना थाने में पदस्थ एएसआई ने अज्ञात कारण के चलते अपनी सर्विस रिवॉल्वर से अपने ही सिर में मारी गोली, मौके पर ही एएसआई की मौत

एएसआई का नाम सुकल मरावी बताया जा रहा है

एएसआई ने आरक्षक के कमरे में मारी खुद में गोली

जबकि आरक्षक की नाईट गश्त में लगी हुई थी ड्यूटी

वैसे एएसआई थाने के पीछे किराए के मकान में रहते थे


 प्रशांत शर्मा एसडीओपी पिछोर एवं खनियांधाना पुलिस मौके पर, मौजूद

Badi Khabar