276 सरकार कब लेगी सुध


सरकार कब लेगी सुध

सेंधवा तहसील के ग्राम कुमठाना में बारिश शुरू होते ही सरकार के दावो की पोल खुलती नजर आती है,ग्रामीण ,  सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से आज भी वंचित है कीचड़ भरे रास्तो से गुजरने पर विवश हैं अगर  कोई बीमार हो जाता है तो झोली बनाकर उठाकर ले जाना पड़ता हैं और ना ही यहाँ एम्बुलेंस आती हैं बच्चों को स्कूल जाने आने में भी भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं । ग्रामीण ने  चन्दा इकट्ठा कर  रोड बनाने का निर्णय लिया।ग्रमीणों का कहना है  सरकार की लापरवाही का खामियाजा हम लोगो भुगत रहे है

Badi Khabar