काँवाड़ियों का स्वागत, राजो मालवीय के नेतृत्व में पचमढ़ी जटाशंकर रवाना हुए कांवड़िए
नर्मदापुरम श्रावण सोमवार के पहले दिन से ही कावड़ यात्रा की शुरू हो गई हैं। राजो मालवीय के नेतृत्व में यह 22 यात्रा हैं.हर साल की तरह इस साल भी मां नर्मदा के घाट सेठानी घाट से नर्मदा का जल लेकर कांवड़ यात्रा की शुरुआत की यह यात्रा श्रवण के दूसरे सोमवार को पचमढ़ी पहुचेगी नर्मदापुरम से लेकर पचमढ़ी तक कांवड़ यात्रा का भव्य स्वागत किया जाता हैं । वहीं रात्रि विश्राम के लिए कावड़ यात्रियों का । समाजसेवियों श्रद्धालुओं दोरा विश्राम और भोजन की विवस्था की जाती हैं। यात्रियों का स्वागत सत्कार किया किया जाता हैं। सोमवार सुबह 9 बजे राजो मालवीय के नेतृत्व में कांवड़ यात्रा पचमढ़ी जटाशंकर मंदिर की ओर रवाना हुई। नगर में जगह-जगह मंदिरों में कांवड़ यात्रा का श्रद्धालुओं ने पुष्प हार पहना कर स्वागत किया।
पिछले 22 वर्षों से यह कांवड़ यात्रा सावन माह में निकली जाती है। पचमढ़ी जटाशंकर मंदिर पहुंच कर भगवान भोले शंकर का नर्मदा जल से अभिषेक कर सुख शांति समृद्धि की सामूहिक प्रार्थना की जाती है। कावड़ यात्रा का पनारी मटकुली पगारा बारी आम आदि स्थानों पर भी स्वागत किया जाता हैं ।