मकान में दीवार गिरने से 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत
जबलपुर के गौरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत नर्मदा नगर में तेज बारिश के बीच एक निर्माणधीन मकान की दीवार पड़ोसी के सीट वाले मकान के ऊपर गिरने से मकान के अंदर सो रहे 70 वर्षीय बुजर्ग की मलबे में दबने से मौत हो गई।सूचना पर पहुँची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मर्ग जांच में लिया है।
बताया जा रहा है की देर रात से मूसलाधार बारिश हो रही थी।जिसके चलते नर्मदा नगर में संजय चतुर्वेदी के निर्माणाधीन मकान की दीवार अचानक भरभराकर पड़ोस में रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग मोहन ठाकुर के सीट के मकान पर गिर गई।वही सीट सहित पूरा मलबा अंदर सो रहे मोहन ठाकुर के ऊपर जा गिरा।वही इस हादसे में मोहन ठाकुर की मौत हो गई।जब यह हादसा हुआ तब मोहन ठाकुर घर पर अकेला था उसका पूरा परिवार शादी समारोह में बाहर गया हुआ था।वही सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन घर पहुँचे।
वही परिजनों ने आरोप लगाया की संजय चतुर्वेदी के द्वारा अवैध रूप से मकान बनाया जा रहा था।जिसमे न तो कॉलम लगाए गए न ही बीम सीधी दीवार खड़ी कर दी गई।जिससे यह हादसा हुआ है।वही परिजनों ने कार्रवाई की मांग की है।बरहाल पुलिस के द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है