जबलपुर से वाजिद खान
जबलपुर: भेड़ाघाट के भीटा में नहर की सफाई को लेकर हुआ विवाद इतना गहरा गया की जब पीड़ित पक्ष थाने में आरोपी की शिकायत करने पंहुचा तो उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। थाने में ही आरोपी पक्ष भी पहुंच गया और पीड़ित को धमकी देने लगा। भेड़ाघाट थाना प्रभारी द्वारा दोनों पक्षों को बैठाकर समझौता कराया गया। समझौता होने के बाद भी पीड़ित पक्ष ने थाना प्रभारी से कहा की हमें आरोपी पर विश्वास नहीं आप हमें घर तक छोड़ दे। थाना प्रभारी ने पीड़ित की एक न सुनी, आख़िरकार पीड़ित विपिन लोधी, आयुष्मान लोधी और राजेंद्र लोधी अपनी स्कूटी से घर जाने के लिए निकल पड़े। थाने में जिन लोगो से
पीड़ित पक्ष का समझौता हुआ था उसे ये मंजूर नहीं था की वो हार मान सके। पीड़ित पक्ष जब थाने से घर के लिए कुछ ही दूर पंहुचा था तभी आरोपी प्रथम लोधी, शुभम लोधी , विक्की पटेल, अंकित पटेल कार में सवार होकर आ पहुंचे। आरोपियों ने अपने साथ लाठी चाकू और अन्य से पीड़ित पक्ष को इतना मारा की तीनो अधमरे हो गए। पीड़ित पक्ष को अधमरा छोड़कर आरोपी भाग गए किसी तरह पीड़ित पक्ष के लोगो को पता चला। घायलों तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना के बाद से पीड़ित पक्ष इतना घबराया हुआ है की उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस अधिकारीयों ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।