जिला ब्यूरो सत्येंद्र सिंह
मुरैना/पोरसा: श्रवण का महीना भोलेनाथ का महीना कहलाता है पूरी दृष्टि का भार भगवान भोलेनाथ के पास चार महीने रहता है क्योंकि भगवान विष्णु माता लक्ष्मी जी क्षीरसागर मैं चले जाते हैं और पूरे संसार की भरण पोषण की कमान भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती के पास रहता है माता पार्वती और भोलेनाथ इस मृत्यु लोक में विचरण करते हैं उनसे मनचाहा वरदान प्राप्त करने के लिए लोग ज्यादातर सेवा पूजा में संलग्न रहते हैं आज ख्याति प्राप्त मुक्तिधाम पोरसा डॉ अनिल गुप्ता एवं भक्तगणों के द्वारा भगवान भोलेनाथ का औषधि वस्तुओं से अभिषेक किया गया एवं भस्म आरती की गई एवं मन्नत की अर्जी लगाई गई जिसमें काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे