295 शासकीय विद्यालय परिसर मैं बरसात का पानी भरने से विद्यालय में बच्चों के बैठने के लिए कहीं जगह नहीं




जिला ब्यूरो सत्येंद्र सिंह राजावत

मुरैना अंबाह शासकीय विद्यालय परिसर मैं बरसात का पानी भरने से विद्यालय में बच्चों के बैठने के लिए कहीं जगह नहीं है हर साल बरसात में विद्यालय के अंदर बारिश का पानी भरने से विद्यालय के अंदर कहीं भी बैठने की जगह नहीं रहती है विद्यालय लगभग 50 साल पुराना है जिसमें कई बिल्डिंग जर्जर  होकर गिर रही है और विद्यालय में बना हुआ रसोई घर भी जर्जर हो चुका है जो कभी भी गिर सकता है ग्राम पंचायत के मुखिया सरपंच को कई बार इस बात से अवगत कराया गया है पर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई शिक्षिकाओं और छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

Badi Khabar