रिपोर्टर : सिराज अली
अनुमानित कीमत कई लाखों में बताई जा रही
पन्ना : पन्ना की धरा कब रंक को को राजा बना दे किसी को नहीं पता आज ऐसा ही मामला ग्राम पटी से निकलकर सामने आया जहां चुनवादा गोड नाम के शख्स को 19 कैरेट 22 सेंट का उज्जवल किस्म का हीरा प्राप्त हुआ जैसे ही हीरा प्राप्त हुआ वैसे ही परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई और परिवार वालों ने पन्ना के हीरा कार्यालय में ऐसे जमा कर दिया गया है अब यह अगली नीलामी में रखा जाएगा और सूत्र जानकारी बता रहे हैं कि इसकी कीमत कई लाखों में है हीरा पाकर परिवार खुश है और कहता है इससे परिवार के लिए जमीन खरीदेगा और बच्चों की पढ़ाई लिखाई में खर्च करेगा
बाइट 1- राजू गोड हीरा पानी वाला व्यक्ति का लड़का
वीओ 1-हालांकि हीरा मिलने के बाद इसे हीरा कार्यालय में जमा कर दिया गया है और हीरा पारखी का कहना है की उज्जवल किस्म का 19 कैरेट 22 सेंट का हीरा है जो आनेवाली नीलामी में रखा जाएगा और 12% रॉयल्टी काटकर शेष हीरा पाने वाले व्यक्ति को दे दिया जाएगा
बाइट 2- अनुपम सिंह हीरा पारखी हीरा कार्यालय पन्ना