भोपालः एमपी में मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो गया है। सोमवार को सावन महीने की शुरूआत के साथ ही प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिली। जोरदार बारिश के चलते कई जिलों में नदी नाले उफान में आ गए हैं। वहीं, कई जगहों पर तो घरों में भी पानी घुस गया है तो कई जगहों पर जन जीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग भोपाल ने कई जिलों में यलो से लेकर ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में बाढ़ के लिए दी चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर और पूर्वी मध्य प्रदेश के शिवपुरी, मुरैना, ग्वालियर, श्योपुरकलां, दतिया, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना, दमोह, कटनी, जबलपुर मैहर, उमरिया, बैतूल, नर्मदापुरम और हरदा जिले में हल्की से मध्यम बाढ़ का खतरा होने की संभावना है।