300 छपरा सरपंच पति से मारपीट करने वाले और क्षेत्र का माहौल खराब करने प्रयास करने वाले 4 लोगों पर की गई निवारक कार्यवाही


छपरा सरपंच पति से मारपीट करने वाले और क्षेत्र का माहौल खराब करने प्रयास करने वाले 4 लोगों पर की गई निवारक कार्यवाही


पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व अनुविभागीय अधिकारी स्लीमनाबाद के मार्गदर्शन पर आज दिनांक 25/7/24 को छपरा सरपंच पति नीरज गुप्ता के साथ मारपीट कर सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास करने वाले 4 और लोगों 1. मोहम्मद सगील पिता मोहम्मद शकील 2. मोहम्मद रहमान पिता मोहम्मद इसराइल 3. मोहम्मद रहीस पिता मोहम्मद शकील 4. कदीर उर्फ बाबू पिता जुमराती पर थाना स्लीमनाबाद पुलिस द्वारा BNSS की धारा 170 के तहत निवारक कार्रवाई की गई है जेल भेजा गया है ।

      ग्राम छपरा  का सीमांकन की कार्रवाई आज दिनांक25.7.24 को प्रस्तावित होने से तहसीलदार स्लीमनाबाद, नायब तहसीलदार ,आर आई, पटवारी राजस्व का अमला एवं थाना प्रभारी स्लीमनाबाद मय पुलिस बल के मौके पर उपस्थित रहे किंतु लगातार बारिश होने एवं मौसम खराब होने के कारण सीमांकन होना संभव न होने से सीमांकन नहीं किया जा सका मौसम खुलने पर आगामी नियत तिथि को सीमांकन किया जावेगा।

Badi Khabar