कुएँ में जहरीली गेस रिसाव से चार लोगों की हुई मौत NKJ थानांतर्गत ग्राम जुहली में खेत के कुएँ से समर्शियल मोटर पम्प निकलने उतरे युवक मूर्छित होकर फंसा गांव के तीन अन्य लोग निकालने उतरे कुएं में वो भी गेस रिसाव के हुए शिकारक्षेत्र में मचा कोहराम प्रशासन सहित विधायक मौके पर मौजूद रेस्क्यू जारी बारिस के वजह से खेत मे दलदल होने से रेक्सयू में आ रही परेसानी मौत की खबर से मचा सन्नाटा