RSS को लेकर इंदौर HC के जजमेंट पर बोले वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तनखा
जो बातें जजमेंट में कहीं गई वो आवश्यक नही थी
RSS पर प्रतिबंध कोर्ट ने नही हटाया है , उसे सरकार ने अलग किया
मुकदमा एक लाइन में खत्म किया जा सकता है
RSS को लेकर HC के जजमेंट में जजेस की पर्सनल व्यू झलकती है
जबकि SC पहले ही कह चुका है कि न्यायाधीशों को अपनी व्यक्तिगत टिप्पणी आदेश में परिलक्षित नही करनी है
अब RSS को स्पष्ट करना होगा कि हमारा भाजपा से कोई लेना देना नही है
अब RSS को हलफनामा देना चाहिए
ताकि सरकारी कर्मचारी RSS की गतिविधियों में शामिल हो सके
लेकिन जनता इस बात पर विश्वास नही करेगी
मैंने भी दो चुनाव लड़े , पूरी आरएसएस ने भाजपा के समर्थन में काम किया है...
काँवण यात्रा मार्ग पर नाम पट्टिका विवाद को लेकर SC के जजमेंट पर बोले तन्खा,
SC का ये फ़ैसला संविधान के लिए मील का पत्थर
हम खाने में हाइजिन और गुड़वत्ता पर ध्यान ज़्यादा दे न की जाति पर
अच्छा खाना मिले वो ज़्यादा ज़रूरी,कौन किस मज़हब का ये नहीं
पूरे विश्व में ऐसा कहीं नहीं होता
सबसे ऊपर और ज़रूरी है मानवता...