306 विश्वविद्यालय को ‘ए’ ग्रेड मिलने पर हर विभाग में मना जश्न


 
रादुविवि में प्राध्यापकों, अधिकारियों, कर्मचारियों, अतिथि विद्वानों से लेकर छात्र-छात्राओं ने जमकर मनाई खुुशियां, बजे जमकर ढोल-नगाड़े

जबलपुर  यूजीसी नैक मूल्यांकन में ‘ए’ ग्रेड अर्जित करके,  रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने इतिहास रच दिया है। इस एतिहासिक उपलब्धि का जश्र मनाने सोमवार को सभी उत्साहित नजर आए। प्राध्यापकों, अधिकारियों, कर्मचारियों, अतिथि विद्वानों एवं छात्र-छात्राओं ने इस उपलब्धि को ढोल-ढमाकों की थापों और आतिशबाजी, मिष्ठान वितरण के साथ सभी के साथ सेलिब्रेट किया।

नैक द्वारा निर्धारित मापदंडो के आधार पर सभी बिन्दुओं को लेकर विश्वविद्यालय के हर एक विभाग ने अपने स्तर से मेहनत की थी। जिसके परिणाम स्वरूप ये नतीजा आ सके। उन्होंने विशेष तौर पर माननीय कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा की अगुवाई में पूरे विश्वविद्यालय के सभी विभागों ने परस्पर समन्वय और सहयोग के साथ नैक पीयर टीम के समक्ष अपना प्रस्तुतिकरण किया था। बाद में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद् (नैक) द्वारा रादुविवि को ए ग्रेड प्रदान किया गया, जिसको लेकर सभी में भरपूर उत्साह है। सोमवार को विश्वविद्यालय खुलने के साथ ही जश्न मनाने का सिलसिला शुरू हो गया। मशहूर श्याम बैंड की धुनों पर फैकल्टी जुलूस की शक्ल में मुख्य प्रशासनिक भवन में एकत्र हो गए। इसके साथ ही बैंड की धुनों से लेकर ढोल-नगाड़ों की थाप पर माननीय कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा, कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा, विवि नैक समन्वयक प्रो. राकेश बाजपेयी, विवि आईक्यूएसी समन्वयक प्रो. मृदुला दुबे, प्रो. विवेक मिश्रा, प्रो. धीरेन्द्र पाठक का फूलमालाओं से सम्मान किया गया इसके बाद सभी ने मिलकर गुलाल के बीच जमकर धमाल किया।

बीपीएड विभाग तक नाचते हुए निकला जुलूस-
विवि मुख्य प्रशासनिक भवन से बैंड व ढोल नगाड़ों के साथ सभी ने मिलकर नृत्य व गुलाल के साथ जुलूस निकाला, कई विभागों में जुलूस पहुंचा और यहां भी एक दूसरे को पूरे उत्साह के साथ बधाई दी गई। विभाग दर विभाग यह सिलसिला जारी रहा और और अंत में विवि के शारीरिक शिक्षण विभाग (बीपीएड विभाग) में सभी ने मिलकर आतिशबाजी और ढोल ढमाकों के साथ उपलब्धि का जश्र मनाया, काफी देर नाच-गाकर सभी ने अपने विश्वविद्यालय को ‘ए’ ग्रेड मिलने पर खुशी जाहिर की।

पूरे विवि परिसर में हुआ मिष्ठान वितरण-
रादुविवि को मिली इस उपलब्धि के जश्न में पूरे विश्वविद्यालय परिसर में मिठाईयां भी बांटी गईं। इस मौके पर शामिल विवि कार्यपरिषद सदस्य चन्द्रशेखर पटेल ने इस उपलब्धि का श्रेय विवि अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं, एलुमिनाई, शिक्षकों और अभिभावकों को दिया। उन्होंने कहा कि ये बड़ी कामयाबी हमारी और ज्यादा अच्छा करने की जिम्मेदारी को बढ़ाती है।
कुल मिलाकर आज विश्वविद्यालय परिसर में होली और दीवाली दोनों का दृश्य दिखाई दे रहा था।

Badi Khabar