307 डिंडौरी औरई गांव में कचरा फेंकने पर लोगों ने जमकर किया विरोध


डिंडोरी संवाददाता सुनील कुमार हथेश 

डिंडौरी नगर परिषद के द्वारा औरई गांव में कचरा फेंकने पर लोगों ने जमकर किया विरोध 

एंकर,डिंडौरी शहर का कचरा नगर परिषद के कर्मचारियों के द्वारा एकत्र कर कचरा वाहन और ट्रैक्टर के माध्यम से ले जाकर औरई गांव में फेंका जा रहा है जिसका ग्रामीणों ने और भूमि स्वामी ने जमकर विरोध दर्ज कराया । प्राप्त जानकारी के मुताबिक डिंडोरी शहर का कचरा ले जाकर नगर परिषद के द्वारा औरई ग्राम पंचायत में फेंका जा रहा है जिसका विरोध ग्राम पंचायत के ग्रामीण और भूमि स्वामी ने विरोध किया । दरअसल डिंडोरी का कचरा गांव में फेंकने को लेकर लोग गंदगी से परेशान है और अब बीमार पड़ रहे हैं वार्ड वासी आपत्ति जाता रहे हैं ।

Badi Khabar