कटनी/ स्लीमनाबाद : थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखिलेश दहिया द्वारा बताया गया कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय व अनुविभागीय अधिकारी स्लीमनाबाद के मार्गदर्शन में लगातार वारंटी के धर पड़कर का अभियान चलाते हुए ,दिनांक 3.8.2024 को टीम बनाकर,थाना स्लीमनाबाद के वर्ष 2021 के धारा 354 ,354 ए ,509, 506 भारतीय दंड विधान के आरोपी/गिरफ्तारी वारंटी अंतू चौधरी पिता सुमईया चौधरी उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम धरवारा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से जेल वारंट बनने पर जिला जेल कटनी में दाखिल कराया गया।