सागर में दिवार गिरने से 9 बच्चों की मौत पर सरकार ने जिले के एसपी, कलेक्टर और एसडीएम को हटाया था. अब इस फैसले पर सवाल उठना शुरू हो गए हैं. दरअसल घटना को लेकर सीएम ने जिस SP को हटाया है, वे 15 दिन की छुट्टी पर गए हुए हैं. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इसपर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार की ये कार्रवाई सस्ती लोकप्रियता वाली है.
क्या है पूरा मामला
सागर के शाहपुर में मकान की दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत के बाद सरकार जिला अधिकारियों पर एक्शन लेते हुए निलंबन की कार्रवाई की थी. इसी पर सरकार अव विपक्ष के निशाने पर आ गई. सरकार ने एसपी अभिषेक तिवारी, कलेक्टर दीपक आर्य और एसडीएम संदीप सिंह को हटा दिया था. इनमें से एसपी अभिषेक तिवारी पिछले 15 दिन से विदेश में छुट्टी मना रहे हैं. सीएम मोहन यादव, छुट्टी पर गए अधिकारी को हटाकर फंस गए हैं.