सुनील कुमार हथेश
डिंडोरी: यह दृश्य डिंडोरी के वार्ड नंबर 5 का है जहां नगर परिषद द्वारा ना तो सफाई कराई जाती है और ना बारिश के पानी की निकासी के कोई इंतजाम किए गए हैं यहां के रहवासियों का आरोप है जरा सी बारिश होते ही दुकानों घरों और सड़कों में लबालब पानी भर जाता है अब सवाल यह है की इस नुकसान की भरपाई का जिम्मेदार कोन है हर बार की तरह इस बरसात के मौसम में पानी लोगों के घरों और दुकानों में जा समाया किसकी वजह से लोगों के मकान और दूकान छतिग्रस्त हो रहे हैं और लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ऐसा नहीं है की इस बात की जानकारी नगर परिषद के जिम्मेदार आधिकारियों को नहीं है फिर भी नगर परिषद द्वारा कोई इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं । जिसे देख लगता है । नगर परिषद डिंडोरी किसी दुर्घटना की राह देख रही है।