जबलपुर जिले के रविदास नगर राधाकृष्णन वार्ड का निवासी श्यामलाल चौधरी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया कि शाम लगभग 5:00 बजे उनके घर पर भाजपा नेता नगर महामंत्री रत्नेश सोनकर के बड़े भाई राधा कृष्ण वार्ड की पार्षद माधुरी सोनकर के पति बाबू सोनकर एवं उनके साथ चार-पांच लोगों ने आकर घर में घुसकर उनके छोटे पुत्र अमन कोबेरहमी से मारपीट करते हुए घायल कर दिया।और जान से मारने की धमकी दे रहे थें। मेरे पुत्र को तालावानी तरीके से बाबू सोनकर और उसके साथी घसीटते हुए मारते रहे बड़ी मुश्किल से अपने पुत्र को बचाये नहीं तो जान से मार देते। मैं गरीब मजदूरी करता हूँ। ये लोग आये दिन दहशत का महौल बनाये रहते हैं।
महोदय जी बाबू सोनकर एवं अन्य साथी लोग जाते जाते धमकी देकर गये कि अगर शिकायत की तो घर मकान तुडवा देगे और पूरे परिवार किसी भी मामले में फसा कर जेल फिज़वा देगे। महोदय इन सभी लोगों पर जिस बहरहमी से मेरे पुत्र को मारा हैं इनके ऊपर मामला दर्ज कर हम गरीब मजदूर को न्याय दिलाने की कृपया करें। और मेरे परिवार की सुरक्षा करें