मामला भिंड जिले के गोहद विधानसभा क्षेत्र के एंडोरी पंचायत के मनोहरपुरा का है, जहां घर के सामने बुजुर्ग के अंतिम संस्कार का वीडियो वायरल हो रहा है। मृतक चंदन सिंह के भाई चंद्रभान माहोर ने बताया कि बीते रोज उनके बुजुर्ग भाई की बीमारी के चलते मौत हो गई, और उसी समय तेज बारिश होने लगी, और मुक्ति धाम तक रास्ता ना होने के कारण मजबूरन घर के सामने बुजुर्ग का टीनसेट लगाकर अंतिम संस्कार करना पड़ा।जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
जैसे ही मनोहरपुरा में बुजुर्ग का घर के बाहर अंतिम संस्कार होने का का वीडियो वायरल हुआ, वास्तव में मनोहरपुरा गांव के मुक्ति धाम तक पहुंचने के लिए रास्ता नहीं है और गांव के लोगों को अंतिम संस्कार के लिए बरसात के दिनों में परेशान होना पड़ता है।
आजादी के समय से मुक्ति धाम तक जाने का नहीं है रास्ता! एंडोरी पंचायत के मनोहरपुरा गांव के लोगों ने बताया कि मुक्ति धाम तक रास्ता ना होने कि समस्या आजादी के समय से ही है, जिसकी उन्होंने कई बार सरपंच, सचिव से शिकायत की मगर सुनवाई नहीं हुई, ग्रामीणों ने कहा कि नेता अक्सर चुनाव के समय तो वोट मांगने आते हैं मगर जीतने के बाद दोबारा गांव की ओर नहीं देखते,साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि गांव में तो 3 वर्ष पूर्व आधा अधुरा मुक्तिधाम तो बन गया, मगर वहां तक पहुंचने के लिए रास्ता नहीं बना, आज भी लोग मुक्तिधाम तक रास्ता ना होने की वजह से परेशान होते है।
करीब 1500 आबादी वाला है मनोहरपुरा गांव। भिंड जिले के गोहद विधानसभा के एंडोरी पंचायत के मनोहरपुरा गांव की करीब 1500 आबादी है और 900 के आसपास वोटिंग है अगर गांव में घरों की बात करें तो 200 की करीब घर बने हुए हैं।
फिर भी मुक्तिधाम तक पहुंच मार्ग जैसी कुछ और समस्याओं से गांव आज भी बंचित है।
एसडीएम ने कहा जल्द होगा समस्या का समाधान! गोहद एसडीएम पराग जैन ने कहा है कि मामला संज्ञान में आया है और जांच के लिए मनोहरपुरा गांव में टीम भेजेंगे और जल्द ही मुक्तिधाम तक पहुंचने के लिए पंहुच मार्ग का निर्माण कराया जाएगा।