ब्वागेश्वर धाम के पास हुए सड़क हादसे में 2 मृतकों की संख्या और बड़ी ,छतरपुर के रेलवे स्टेशन से वागेश्वर धाम जा रहे थे श्रद्धालु ,टेक्सी चालक की गलती से ट्रक के सामने आई टैक्सी जोरदार भिड़ंत , जिसमे 5 लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी 8 लोगो की जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमे सभी की हालात गंभीर है जिसमें 2 की इलाज के दौरान मौत हो गयी इलाज कर रहे चिकित्सको का कहना है कि अभी घायलों की हालत लगातार गंभीर बनी हुई है जिससे अन्दाजा लगाया जा रहा है कि अभी मृतकों की संख्या और बड़ सकती है कुछ घायलों को झांसी मेडिकल कॉलेज के।लिए रिफर किया जा रहा है हादसे का मुख्य कारण टेक्सी में क्षमता से ज्यादा सबारी भरी हुई थी आज लगभग सुबह 5 बज्र की घटना बताई जा रही है।हालांकि छतरपुर SP अगम जैन ने घटना स्थल पर जाकर बारिकी से जांच की साथ ही अस्पताल पहुँचेकर घायलों से बात की इलाज में।लापरवाही न करने की हिदायत भी दी