स्लीमनाबाद तहसील कार्यालय की सरपरस्ती में हो रहा अवैध उत्खनन ?
स्लीमनाबाद तहसील अंतर्गत जगह-जगह अवैध मुरुम उत्खनन कर व्यापार किया जा रहा है मुरुम माफिया धड़ल्ले से ट्रैक्टर, हाईवा ,जेसीबी के माध्यम से पूरे क्षेत्र में मुरुम की सप्लाई दिनदहाड़े करते हैं और इस व्यापार से मोटी रकम कमा रहे वहीं दूसरी ओर प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक स्लीमनाबाद में पदस्थ तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार कर्मचारी ,उच्च अधिकारियों के आदेश की भी अवहेलना करते हैं जबकि बताया जा रहा है की एस डी एम बहोरीबंद के द्वारा लगातार निर्देशित किया जाता है की इन माफियाओं पर कार्रवाई की जाए
मगर जानकारी के मुताबिक ताजा मामला ग्राम पंचायत तिहारी का सामने आया है बताया जा रहा है की एस डी एम बहोरीबंद के द्वारा अवैध उत्खनन कर रही जेसीबी को पकाने प्रकरण दर्ज करने की लिए कहा गया मगर स्लीमनाबाद तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार सहित अन्य पटवारी की टीम मौके पर पहुंची जरूर मगर जेसीबी को पकड़ कर थाने लाने की जगह JCB को वही छोड़ दिया गया। बल्कि पंचनामा बनाकर खाना पूर्ति कर ली गई और जेसीबी को वहीं छोड़ दिया गया इस तरह की कार्यवाही के चलते अवैध उत्खनन माफिया के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं
लोगों का कहना है की राजस्व विभाग हमेशा ही इसी तरह के पंचनामा का खेल खेलता है और अवैध उत्खनन करने वालों पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई धरातल पर नहीं दिखती पूरे क्षेत्र में मुरुम का अवैध व्यापार चरम पर है देखने वाली बात यह होगी कि आखिरकार इन अवैध कारोबारी पर कठोर कार्यवाही कब होती है