340 स्लीमनाबाद को जिला बनाने उठने लगी पुरजोर मांग


स्लीमनाबाद तहसील को अब जिला बनाने की मांग पुरजोर उठने लगी है!
गुरुवार को ग्राम पंचायत भवन मे स्लीमनाबाद को जिला बनाने की मांग को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गईं !
जिसमें स्लीमनाबाद कैसे जिला बन सकता है इन सभी प्रमुख बिंदुओं मे विस्तार से चर्चा की गईं!
क्षेत्रीय जनो का कहना था कि स्लीमनाबाद जिला बन जाने से स्लीमनाबाद का चहुमुखी विकास होगा स्लीमनाबाद तहसील खनिज संसाधनों से भरपूर है यहां की धरती से निकालने वाला मार्बल देश सहित विदेशों तक निर्यात होता है स्वीटकार्न भी देशो सहित विदेशों तक निर्यात होता है!
वही अब स्लीमनाबाद के इमालिया मे सोने की खदान भी जिसका जियो लॉजिकल सर्वे आफ इण्डिया के द्वारा सर्वेक्षण कार्य भी करा लिया गया है!
स्लीमनाबाद मे रेलवे स्टेशन, एसडीओपी कार्यालय, तहसील कार्यालय, पीएचई विभाग, विद्युत विभाग, सीएम राइज स्कूल, शासकीय महाविद्यालय, थाना सहित अन्य शासकीय विभाग कार्यालय संचालित हो रहे है!
स्लीमनाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग 30 मे बसा हुआ है!
भौगोलिक दृष्टि से भी स्लीमनाबाद जिला बन सकता है!

*बहोरीबंद व ढीमरखेड़ा तहसील होंगी शामिल*
स्लीमनाबाद को जिला बनने मे बहोरीबंद व ढीमरखेड़ा तहसील को शामिल किया जायेगा!
जिसमें स्लीमनाबाद तहसील के सभी गांव, बहोरीबंद तहसील अंतर्गत बाकल व बचैया उपतहसील के सभी गांव, इसी प्रकार ढीमरखेडा तहसील के सभी गांव शामिल किये जायेंगे!
इन तहसील अंतर्गत आने वाले गावों के लोगों को कटनी जिला मुख्यालय जाने की झंझट से राहत मिलेगी व स्लीमनाबाद सुलभ होगा!
इन सभी तहसीलो के लोग भी स्लीमनाबाद को जिला बनाने की पुरजोर मांग कर रहे है!
बैठक मे यह भी तय हुआ है की आगामी रूपरेख बनना कर काम किया जाएगा
स्लीमनाबाद को जिला बनाये जाये इसके लिए युद्धस्तर पर कदम से कदम मिलाकर साथ चले!
बैठक में उम्मेद सिंह ठाकुर, रतन गुप्ता,राधेश्याम गोलू तिवारी,चंद्रशेखर अग्रहरी, रवि दुबे,सुनील गुप्ता, राहुल सिंह विजय अग्रवाल, बसोरीलाल यादव,गुड्डन सिंह,जितेंद्र सिंह ठाकुर,रोहित ठाकुर, आदित्य दुबे अनिल गुप्ता, प्रह्लाद गुप्ता, रानी दुबे, जावेद खान, शकील खान,सुशील दुबे, सबलू दुबे, नितिन अग्रहरी,
महेंद्र अग्रहरी मनीष सिंह सुनील गौतम रजत सिंह शालू दुबे रामलाल गुप्ता विजय शुक्ला संतोष राजपाल अरविंद अग्रहरि सुग्रीव यादव संजू तिवारी मनोज मिश्रा सहित बड़ी संख्या मे स्लीमनाबाद के गणमान्य नागरिको की उपस्थिति रही

Badi Khabar