343 पत्नी ने किया पति का अंतिम संस्कार


पत्नी ने किया पति का अंतिम संस्कार

कटनी स्लीमनाबाद दरसअल डॉ नीरज शुक्ला का लंबी बीमारी के चलते स्वर्गवास हो गया बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में अटूट प्रेम था जानकारी यह है कि लगभग 15 साल पहले नीरज शुक्ला और मेघा की शादी हिंदू रीति रिवाज से हुई थी शादी के बाद संतान सुख प्राप्त नहीं हुआ मगर दोनों पति-पत्नियों में अटूट प्रेम था जिसकी चर्चाएं क्षेत्र में हमेशा हुआ करती थी लगभग 2 साल से डॉक्टर नीरज शुक्ला एक बीमारी से जूझ रहे थे अंततः 1 जनवरी 2025 को स्वर्गवास हो गया रात में ही हॉस्पिटल से डेड बॉडी को अपने निवास स्थान कटनी सलीमाबाद लेकर आए सुबह अंतिम संस्कार की तैयारी होने लगी  तभी मेघा ने कहा कि मैं अपने पति का अंतिम संस्कार खुद करना चाहती हूँ  अंतिम यात्रा में शामिल परिवार के और रिश्तेदार सभी लोगों ने मेघा को अंतिम संस्कार करने की की अनुमति दी पूरे ही रीति रिवाज से अपने पति का अंतिम संस्कार किया इस बात को लेकर समूचे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है

Badi Khabar