347 मिट्टी का अवैध परिवहन करते एक हाइवा जप्त मौके पर लगभग 60 हाइवा डंप किया मटेरियल बरामद


मिट्टी का अवैध परिवहन करते एक हाइवा जप्त
 मौके पर लगभग 60 हाइवा डंप किया मटेरियल बरामद


कटनी कलेक्टर दिलीप यादव के मार्गदर्शन में अवैध उत्खनन को लेकर एक मोहिम चलाई जा रही है इसी मुहिम के अंतर्गत स्लीमनाबाद तहसीलदार ने ग्राम छपरा मैं खसरा नंबर 509 / 4 भू स्वामी सुनील कुमार नवानि अपनी जमीन पर अवैध तरीके से हाइवा के माध्यम से मिट्टी से जमीन की पुराई करवा रहा था  कार्रवाई करते हुए स्लीमनाबाद तहसीलदार ने मौके पर पहुंच कर पंचनामा बनाते हुए हाइवा को जप्त किया वहीं भू स्वामी की जमीन पर लगभग 60 हाइवा अवैध परिवहन की हुई मिट्टी के ठेर मिले जो की हाइवा के माध्यम लाई गई मिट्टी के ढेर थे, इसी खसरा नंबर पर सागौन के  लगभग 20 - 25 पेड़ की बिना अनुमति कटाई किए जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया  तहसीलदार स्लीमनाबाद ने संज्ञान लेटे हुए पंचनामा तैयार कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित किया

Badi Khabar