मिट्टी का अवैध परिवहन करते एक हाइवा जप्त
मौके पर लगभग 60 हाइवा डंप किया मटेरियल बरामद
कटनी कलेक्टर दिलीप यादव के मार्गदर्शन में अवैध उत्खनन को लेकर एक मोहिम चलाई जा रही है इसी मुहिम के अंतर्गत स्लीमनाबाद तहसीलदार ने ग्राम छपरा मैं खसरा नंबर 509 / 4 भू स्वामी सुनील कुमार नवानि अपनी जमीन पर अवैध तरीके से हाइवा के माध्यम से मिट्टी से जमीन की पुराई करवा रहा था कार्रवाई करते हुए स्लीमनाबाद तहसीलदार ने मौके पर पहुंच कर पंचनामा बनाते हुए हाइवा को जप्त किया वहीं भू स्वामी की जमीन पर लगभग 60 हाइवा अवैध परिवहन की हुई मिट्टी के ठेर मिले जो की हाइवा के माध्यम लाई गई मिट्टी के ढेर थे, इसी खसरा नंबर पर सागौन के लगभग 20 - 25 पेड़ की बिना अनुमति कटाई किए जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया तहसीलदार स्लीमनाबाद ने संज्ञान लेटे हुए पंचनामा तैयार कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित किया