348 गल्ला व्यापारी के यहाँ से 350 बोरी शासकीय वरदाना बरामद


गल्ला व्यापारी के यहाँ से 350 बोरी शासकीय वरदाना बरामद

 स्लीमनाबाद/तेवरी : एस डी एम बहोरीबंद राकेश चौरसिया , स्लीमनाबाद तहसीलदार सारिका रावत, नायब तहसीलदार राजकुमार नामदेव पटवारी गणेश मिश्रा राजस्व दल के द्वारा गल्ला व्यापारी तेवरी निवासी मनीष असाटी के यहाँ से धान खरीदी में इस्तेमाल किए जाने वाले शासकीय वारदाना की  350 बोरियां जप्त की गई । वहीं क्षेत्र में इस कार्यवाही को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है सूत्र बताते हैं कि बड़ी तादात में धान उपार्जन केंद्रों से परिवहन के दौरान ट्रको से चोरी की हुई धान को खरीदा जाता है और उसे खाली कर पुनः धान खरीदी केंद्र में किसानो के रजिस्ट्रेशन पर महंगे दामों पर बेचा जाता है । बड़ा सवाल यह है कि आखिरकार गल्ला व्यापारी के पास इतनी बड़ी मात्रा में खाली बारदाना कैसे पहुंचा,  देखने वाली बात यह होगी कि, ऐसे व्यापारियों पर प्रशासन किस तरह की कार्रवाई करता है या फिर पंचनामा कार्यवाही तक ही सीमित रहेगी ।

Badi Khabar