349 गल्ला व्यापारी मनीष असाटी पर FIR दर्ज


गल्ला व्यापारी मनीष असाटी पर FIR दर्ज

 स्लीमनाबाद/तेवरी : राजस्व दल द्वारा 10 जनवरी को गल्ला व्यापारी तेवरी निवासी मनीष असाटी के यहाँ से धान खरीदी में इस्तेमाल किए जाने वाले शासकीय वारदाना की  350 बोरियां जप्त की गई थी । जांच के बाद कार्रवाई करते हुए आज देर रात मनीष असाटी पर खाद्य विभाग एवं राजस्व के अधिकारियों ने थाने में एफ आई आर दर्ज कराई है । फिलहाल आरोपी अभी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद इस पूरे मामले का बड़ा खुलासा हो सकता है

Badi Khabar