संवाददाता आशीष सोनी मिर्जापुर
मिर्जापुर उत्तर प्रदेश ''विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए आरपीएफ - जीआरपी की संयुक्त टीम की चेकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर एक पर 145 जिंदा कछुआ के साथ पकड़े गए दो तस्कर 'वन विभाग द्वारा पकड़ें गए कछुआ को गंगा नदी में छोड़ते हुए। दोनों तस्करों को भेजा गया जेल ।