352 तालाब में करीब 20 वर्षों से अतिक्रमित


 
 कमोलिया गांवमें एक तालाब में करीब 20 वर्षों से अतिक्रमित है जिसमें गांव का सारा पानी जाता था लेकिन अब पानी उल्टा दूसरी तरफ जाता है और दबंग लोग फोटो भी खींचना नहीं देते किसी तरह फोटो खींचा गया है कई बार इसके लिए जिलाधिकारी होने से कहा गया तो उन्होंने लेखपाल महोदय को भेजो उन्होंने उल्टा सीधा रिपोर्ट लगा करके कोई सही निर्णय नहीं दिया अब तालाब पूर्णतया अतिक्रमित है सब लोगों का कहना है कि तालाब को छुड़वाकर तालाब साफ करके उसमें पानी आए उसमें पानी गांव का आता है वह हो जो वर्षों से होता है वही अच्छा रहेगा जिस पर गांव के गांव के शिकायत कर सकता है के अगवा को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं

Badi Khabar