355 स्लीमनाबाद पुलिस ने तेवरी स्कूल मे सायबर अपराधो के सबंध मे जागरूकता अभियान


थाना स्लीमनाबाद पुलिस ने तेवरी स्कूल मे जाकर चलाया सायबर /यातायात/ अन्य अपराधो के सबंध मे जागरूकता अभियान 
आज दिनांक 23.01.25 को पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन  (भा.पु.से.) के निर्देशन मे चलाये जा रहे जागरूकता अभियान मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया व एसडीओपी स्लीमनाबाद के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अखलेश दाहिया द्वारा थाना क्षेत्र के हाई सेकेंडरी स्कूल तेवरी मे जाकर जागरूकता अभियान चला गया जिसमे स्कूल के प्रधान अध्यापक एवं समस्त  शिक्षक एवं सभी छात्र – छात्राओ को सायबर सबंधी फ्राड एवं सायबर से हो रहे अपराधो के सबंध मे जानकारी दी गयी एवं सायबर सबंधी होने वाली घटना से अवगत कराया गया तथा उससे बचने के उपाय एवं शिकायत कहां कैसे करनी है जानकारी दी गयी एवं यातायात के नियम जैसे हेलमेट धारण न करने , सीट बेल्ट न लगाने , नाबालिग बच्चो से वाहन न चलाने , बिना लायसेंस के वाहन न चलाने , शराब पीकर वाहन न चलाये दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बिठाये आदि नियम समझाये गये महिला सबंधी अपराध , गुडं टच एवं बेड टच , डायल 100 की उपयोगिता आदि के सबंध मे विस्तृत जानकारी दी गयी एवं समझाइस दी गयी है एवं कहा गया कि कटनी पुलिस आपके साथ तत्काल उपस्थित है का सदेश दिया गया ।

Badi Khabar