362 भू स्वामी की दबंगई कानून की उड़ा रहा धज्जियां


स्लीमनाबाद के ग्राम छपरा में भूस्वामी सुनील कुमार नवानि कार्रवाई के बावजूद धड़ले से कर रहा है अवैध  तरीके से जमीन की पुराई और वृक्षों की कटाई कानून की धज्जियां उड़ाते हुए मनमाने तरीके से कर रहा है काम दरअसल कुछ दिनों पहले तहसीलदार स्लीमनाबाद ने ग्राम छपरा मैं खसरा नंबर 509 / 4 भू स्वामी सुनील कुमार नवानि अपनी जमीन पर अवैध तरीके से हाइवा के माध्यम से मिट्टी से जमीन की पुराई करवा रहा था  कार्रवाई करते हुए स्लीमनाबाद तहसीलदार ने मौके पर पहुंच कर पंचनामा बनाते हुए हाइवा को जप्त किया वहीं भू स्वामी की जमीन पर लगभग 60 हाइवा अवैध परिवहन की हुई मिट्टी के ठेर मिले जो की हाइवा के माध्यम लाई गई मिट्टी के ढेर थे, तहसीलदार स्लीमनाबाद ने  कार्यवाही करते हुए अवैध भंडारण का कैसे बनाया था

ग्राम पंचायत द्वारा पेड़ की अनुमति निरस्त करने के बावजूद भी हरे-भरे पेड़ को काट दिया गया

वही भू स्वामी के द्वारा इसी खरे पर काफी मात्रा में आम और सागौन के पेड़ लगे हुए हैं जिसे बिना अनुमति के ही काटा जा रहा है ग्रामीणों ने आरोप लगाया था की कई सागौन के पेड़ भू स्वामी के द्वारा कटवा दिए गए हैं

ग्राम पंचायत का कहना

भू स्वामी के द्वारा पेड़ काटने की अनुमति मांगी गई थी जिसमें बताया गया था कि सूखे वृक्षों को काटना है मगर जब ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में जानकारी दी की हरे-भरे वृक्षों को काटा जा रहा है वहीं कई सागौन के पेड़ों को भी काट दिया गया है ऐसी स्थिति में ग्राम पंचायत छपरा ने तत्काल प्रभाव से अनुमति निरस्त करते हुए तहसीलदार स्लीमनाबाद को सूचना दे दी गई है

अवैध भंडारण  की हुई मिट्टी के ढेर को बिना जुर्माना भरे लेविल कर दिया गया 

माइनिंग इंस्पेक्टर अशोक मिश्रा ने बताया कि तहसीलदार स्लीमनाबाद के द्वारा 60 हाईवे मिट्टी के अवैध भंडारण का केस बनाकर भेजा गया है जिसे एसडीएम बहोरीबंद की तरफ भेजा गया एसडीएम बहोरीबंद और मीनिंग की टीम संयुक्त रूप से जाँच करेगी उसके बाद जुर्माना तय होगा फिलहाल अभी जुर्माना नहीं भरा गया

सूत्रों की माने तो अभी भी भू स्वामी पूरी दबंगई से जमीन की अवैध तरीके से पुराई करवा रहा है देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन को चुनौती देने वाले ऐसे व्यक्ति पर प्रशासन किस तरह की कार्रवाई करता है

Badi Khabar