364 भीषण सड़क हादसा मौके पर सात लोगों की मौत कई यात्री घायल


भीषण सड़क हादसा मध्य प्रदेश जबलपुर

सात लोगों की मौके पर मौत कई घायल

जबलपुर जिले के करीब सिहोरा में एक ट्रैवलर और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इसमें ट्रैवलर में सवार सात लोगों की मौत की जानकारी सामने आ रही है। हादसे में कुछ लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया

ट्रैवलर में सवार लोग आंध्र प्रदेश के बताए जा रहे हैं, जो प्रयागराज से वापस लौट रहे थे। तभी सिहोरा के करीब उनका वाहन एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गया। हादसे में ट्रैवलर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

दुर्घटना नेशनल हाईवे 7 पर सिहोरा के पास हुई। ट्रैवलर में सवार सभी लोग आंध्र प्रदेश से कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए थे। वहां से लौटते समय यह हादसा हो गया।

जानकारी के अनुसार ट्रक एमपी 20 जेडएल 9105 जबलपुर से पुट्टी लेकर कटनी की ओर जा रहा था। सुबह लगभग 8:45 बजे सिहोरा के ग्राम मोहला बरगी के पास ट्रक का टायर अचानक फटा। इसके बाद वह एक कार को टक्कर मारते हुए रॉन्ग साइड पहुंच गया।

जहां प्रयागराज से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर एपी 29 डब्ल्यू 1525 को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। इसमें मौके पर ही उसमें सवार सात लोगों की मौत हो गई।

Badi Khabar