365 सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत के बाद जमकर हुआ बवाल, कई परिवहन आग के हवाले


कोल परिवहन कर रही ट्रेलर के पलटने से 2 लोगों की मौत।

बाइक सवार पति पत्नी की मौत की खबर

कोल माइंस से पॉवर प्लांट के लिये परिवहन कर रही वाहन अमिलिया घाटी में पलटी 

अमिलिया घाटी में सड़क चौड़ीकरण के निर्माण को लेकर पूर्व कलेक्टर केवीएस चौधरी व पूर्व पुलिस अधीक्षक एसपी शुक्ला ने उठाए थे सवाल

आए दिन इस सड़क पर होते रहते हैं हादसे इस सड़क को लेकर तत्कालीन सड़क निर्माण कंपनी के इंजीनियर ने अमिलिया घाटी में इस तरह से सड़क निर्माण को  ठहराया था। गलत लेकिन जिला प्रशासन नहीं लिया सबक बे मौत मारे जा रहे हैं जिले के लोग कोई भी जनप्रतिनिधि इस तरफ नहीं दे रहा ध्यान

सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत के बाद जमकर हुआ बवाल, कई परिवहन आग के हवाले


शुक्रवार को सिंगरौली जिले के माडा थाना क्षेत्र अंतर्गत बंधौरा चौकी स्थित सुहिरा में एक दर्दनाक हादसा पेश आया, जहां अडानी कंपनी में कोल परिवहन कर रही ट्रेलर के पलटने से एक दंपति की मौत हो गई। इस हादसे में पति-पत्नी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने घटनास्थल पर जाम लगा दिया। जिस कारण सड़क मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। हालांकि पुलिस ने लोगों को समझाइए देकर मामला शांत कराया और शवों को पीएम हेतु भिजवाया।
पुलिस सूत्रों से सूचना मिली है कि शवों को ले जाने के बाद कंपनी प्रबंधन के विरोध में एक बार फिर भीड़ उग्र हो गई और उन्होंने कंपनी की 3 बसों को आग के हवाले कर दिया। गनीमत यह रही की बसों में बैठे श्रमिक हल्ला सुनकर वाहनों से उतरकर भाग खड़े हुए थे, जिसके बाद उग्र भीड़ ने बसों में आगजनी की। इस घटना के बाद सभी थाना क्षेत्र से पुलिस बल को घटनास्थल के लिए भेज दिया गया है। समाचार लगाए जाने तक घटना स्थल पर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।

Badi Khabar