367 बारूद के ढेर मैं संचालित हो रहा अग्रवाल मैरिज गार्डन


बारूद के ढेर मैं संचालित हो रहा  अग्रवाल मैरिज गार्डन

प्रशासन बना  मूक दर्शक


कटनी स्लीमनाबाद में मैरिज गार्डन नियम विरुद्ध तरीके से संचालित किए जा रहे हैं दरअसल अग्रवाल मैरिज गार्डन स्लीमनाबाद तिराहा में पेट्रोल टैंक से महज 20 से 25 मीटर की दूरी से संचालित हो रहा है जबकि मैरिज गार्डन में विवाहिक आयोजन के दौरान आतिशबाजी होती है । जहां एक  ओर पेट्रोल पंप परिसर में मोबाइल पर बात करना प्रतिबंधित होता है वही दूसरी ओर पेट्रोल टैंक से महक 20 से 25 मीटर की दूरी में मैरिज गार्डन संचालित हो रहा है भविष्य में कोई भी बड़ी घटना घटित हो सकती है इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता आकाशी आतिशबाजी से जलते हुए कण जमीन पर हवा के रुख के अनुसार गिरते हैं अगर कोई भी कण धोखे से पेट्रोल टैंक में जा गिरा तो एक बड़ा हादसा होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता 
रहवासी इलाके में संचालित अग्रवाल मैरिज गार्डन में मानीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की धज्जिया उड़ाई जा रही है यहाँ रात 10 के बाद भी फुल वॉल्यूम में डीजे बजाया  जाता है  ।  इसके चलते पढ़ने वाले बच्चों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है वहीं सड़क के दोनों तरफ पार्किंग होने के कारण आवा गवन में भी आसुविधा का सामना राहगीरों को करना पड़ रहा है
देखने वाली बात यह होगी की कब मैरिज गार्डन पर कार्रवाई होगी

Badi Khabar