भोपाल सावन सोमवार के पावन पर्व पर भोले चौराहा बागसेवनिया थाना के पास बर्फ के शिवलिंग की झांकी बनाई गई , फूल मालाओं बेल पत्र से महादेव बाबा का श्रृंगार किया गया साथ ही अद्भुत और मनोरम लाइटिंग से झांकी में मानो चार चांद लग गए हो।
सावन सोमवार के पावन पर्व पर सम्पूर्ण जिले में भोलेनाथ के अभिषेक, पूजन अर्चन, पाठ का आयोजन किया जा रहा है इसी श्रृंखला में बाबा अमरनाथ धर्माय सेवा समिति द्वारा भोले बाबा की बर्फ की बनाई शिवलिंग की झांकी बनाई गई थी।
कृष्णकान्त श्रीवास्तव
भोपाल संवाददाता