"नशे से दूरी- है जरूरी" नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगोली एवं पेंटिंग बनाकर नशा मुक्ति का दिया संदेश-
नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराकर विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने हेतु दिलाई शपथ
"नशे से दूरी- है जरूरी" नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस पब्लिक स्कूल, पुलिस लाइन नेहरू नगर में आज दिनांक 21/07/25 को बच्चों द्वारा नशा मुक्ति आधारित पेंटिंग एवं रंगोली बनाई गई, साथ ही नशा मुक्ति हेतु शपथ ली गई।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्रीमती श्रद्धा तिवारी, अतिरिक्त पुलिस उपयुक्त श्रीमती नीतू ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्रीमती मंजूलता खत्री, रक्षित निरीक्षक श्री जय सिंह तोमर मौजूद रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों तथा विकारों से अवगत कराया गया एवं नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलाई गई।
उपरांत बच्चों द्वारा नशा मुक्ति पर आधारित बनाई गई रंगोली व पेंटिंग का अवलोकन किया एवं उनका उत्साहवर्धन करते हुए उज्जवल भविष्य हेतु मार्गदर्शन दिया गया।