जबलपुर: संजीवनी नगर थाना अंतर्गत भूकंप कॉलोनी आदर्श नगर में रहने वाले मां-बेटे को
रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम लाखों रूपये हड़पने वाले बंटी-बबली को गिरफ्तार कर लिया है। एलआईजी 233 भूकंप कॉलोनी निवासी आदर्श पटैल उम्र 22 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह पॉलिटेक्निक पास है । उसकी मां साड़ी में फॉल लगाने का काम करती है, घमापुर महर्षि महेश वार्ड निवासी राकेश कुमार सराठे पिछले छ: महीने से मां से साड़ी के पीको फॉल कराने आता था, और हमेशा मां से कहता था कि उसने अपने बेटे को रेल्वे में नौकरी पर लगवा दिया है। अपने बेटे को भी लगवा दो। राकेश ने बताया कि देवरी रेलवे स्टेशन में पद खाली है। पांच लाख रूपये दो तो नौकरी लगवा देता हूं। 27 मार्च 2025 को रेल्वे का ब्लैंक आई-कार्ड एवं रेल्वे में ट्रेनिंग के दौरान पहनने वाले कपड़े लाकर दिये । 27 मार्च 2025 को रेल्वे हॉस्पिटल में यूरिन टेस्ट कराया। राकेश सराठे के साथ एक महिला भी थी। 31 मार्च को नया खाता खुलवाने के नाम से 10 हजार रेल्वे स्टेडियम के पास लिया । इसी तरह किसी न किसी काम के लिये करीब 3 लाख 20 हजार रूपये ले लिये। लेकिन अभी तक उसे नौकरी नहीं दिलाई। जब भी ज्वॉइनिंग लेटर देने की बात होती तो राकेश गोल मोल जवाब देने लगा । नौकरी नहीं मिली तो शक हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई तो उसने थाने जाकर शिकायत की। पुलिस ने आरोपी राकेश सराठे उम्र 58 वर्ष निवासी घमापुर चौक के पास
बेलबाग को पकड़ा और पूछताछ की। वहीं पुलिस ने रेखा वर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।