मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में 27 जुलाई 2025 की सुबह एक ऐसा घटनाक्रम सामने आया जिसने प्रदेश ही नहीं, देशभर में प्रशासनिक हलकों को झकझोर कर रख दिया।
भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की अधिकारी और झाबुआ की कलेक्टर नेहा मीना को एक डंपर ने उस वक्त टक्कर मार दी जब वह अपने सरकारी आवास से निकल रही थीं।
इस हादसे ने सिर्फ एक सरकारी अधिकारी के स्वास्थ्य पर प्रश्नचिह्न नहीं लगाए, बल्कि यह सवाल भी छोड़ गया — क्या यह एक साधारण एक्सीडेंट था या एक सुनियोजित हत्या की कोशिश?
इस विस्तृत रिपोर्ट में हम जानने की कोशिश करेंगे कि घटनास्थल की परिस्थितियाँ, नेहा मीना की कार्यशैली, उनके द्वारा की गई कार्रवाईयाँ, और प्रशासनिक जांच किस ओर इशारा करती है।घटना :
27 जुलाई की सुबह करीब 10 बजे कलेक्टर नेहा मीना अपने सरकारी वाहन से किसी प्रशासनिक दौरे के लिए निकल रही थीं। जैसे ही उन्होंने घर से निकलकर वाहन में बैठने के लिए कदम बढ़ाया, तभी एक भारी भरकम डंपर तेज रफ्तार से आता है और उनके वाहन को टक्कर मार देता है।
टक्कर इतनी तेज थी कि वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और कलेक्टर को चोटें आईं। गनीमत रही कि घटना में जान का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इससे जुड़े कई सवाल प्रशासनिक गलियारों में गूंजने लगे।