390 अतिथि विद्वानों को नियमित करने की ऐसी कोई योजना नहीं है उच्च शिक्षा विभाग का जवाब


मध्यप्रदेश के अतिथि विद्वानों के नियमितीकरण पर सरकार का जवाब

मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा ,अतिथि विद्वानों के नियमितीकरण या पीएफ, बीमा, चिकित्सा सुविधा आदि देने की योजना का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने विधानसभा में बताया कि वर्तमान में मध्यप्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापकों के 12895 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 5397 पद भरे हुए हैं और 7498 पद रिक्त हैं। इन रिक्त पदों के विरुद्ध 4015 अतिथि विद्वानों को विभाग ने आमंत्रित किया है।

उच्च शिक्षा विभाग के जवाब

- नियमितीकरण का प्रस्ताव नहीं

 अतिथि विद्वानों के नियमितीकरण की कोई योजना विचाराधीन नहीं है।

- पीएफ, बीमा, चिकित्सा सुविधा नहीं
 अतिथि विद्वानों को सामाजिक सुरक्षा जैसे पीएफ, बीमा, चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की कोई योजना नहीं है।

-रिक्त पदों की पूर्ति
: रिक्त पदों की पूर्ति कब तक होगी, इसकी निश्चित समय-सीमा बताना संभव नहीं है।

- अतिथि विद्वानों की संख्या
 मध्यप्रदेश में 4015 अतिथि विद्वान कार्यरत हैं।

अतिथि विद्वानों की मांग

अतिथि विद्वानों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर लंबा आंदोलन किया था।  सरकार ने वादा किया था कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

मध्यप्रदेश सरकार ने अतिथि विद्वानों के नियमितीकरण या अन्य सुविधाएं प्रदान करने के संबंध में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। इससे अतिथि विद्वानों में असंतोष बढ़ रहा है और वे अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करने को मजबूर हो रहे हैं

Badi Khabar