कटनी (रीठी): एक बार फिर से कटनी जिले में कुख्यात 'चड्डी-बनियान गैंग' ने अपने कदम जमा लिए हैं। हाल ही में शहर के विभिन्न इलाकों में हुई चोरी की घटनाओं का कटनी पुलिस अभी खुलासा भी नही कर पाई थी कि एक नया गैंग फिर सक्रिय हिने से स्थानीय निवासियों में दहशत फैला दी है, बल्कि पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। ताजा घटनाक्रम रीठी क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात का अंजाम देने आए चोरी की हरकत CCTV कैमरे में कैद हुई, स्थानीय लोगो के बताया कि स्वर्ण व्यवसायी की दुकान में बीती रात लगभग एक दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोला दिया लेकिन दुकान की शटर नही तोड़ सके पड़ोसियों की सजगता ने अपराधियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया सीसीटीवी में दिख रहा है कि हथियारबंद बदमाशों ने शटर तोड़ने की कोशिश की काफी देर तक वे इस कोशिश में सफल नहीं हो सके लेकिन पड़ोसियों की ओर से शोर शराबा मचने पर बदमाश भाग गए। मैं आपको बता दूं कि घटनास्थल थाने से महज लगभग 200 मीटर की दूरी पर है
रात्रि की घटना से व्यथित व्यापारियों ने रीठी थाने का किया घेराव कर सड़क जाम किया, डीएसपी की समझाइश के बाद हटा जाम रीठी के मेन बाजार स्थित लक्ष्मी सोनी की सोने चांदी के दुकान में बीती रात चड्डी बनियान गेंग ने डकैती का असफ़ल प्रयास किया डकैती की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है इस घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और बड़ी संख्या में रीठी थाने पहुँच गए और सड़क जाम कर दी मौके पर पहुंचे डीएसपी की समझाइश के बाद लोगो ने सड़क जाम खोल दिया रीठी पुलिस घटना को चोरी की घटना मान रही है