394 रेप केश के आरोपी को उम्र कैद की राजा, आरोपी का राजनैतिक पार्टियों से खास कनेक्शन


पूर्व सांसद और जेडी(एस) से निलंबित नेता प्रज्वल रेवन्ना को शनिवार को रेप केस में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। बेंगलुरु स्थित सांसद-विधायक मामलों की विशेष अदालत ने रेवन्ना को दोषी करार देते हुए 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।य ह मामला 2021 का है, जिसमें 48 वर्षीय महिला ने रेवन्ना पर दो बार बलात्कार करने का आरोप लगाया था। पीड़िता एक घरेलू सहायिका थी, जो प्रज्वल रेवन्ना के परिवार के हासन जिले में स्थित गन्नीकाडा फार्महाउस में काम करती थी।


Badi Khabar