12 पेटी शराब जब्त, दो गिरफ्तार, ठेकेदार मंचू असाटी फरार
कटनी ज़िले के स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत ग्राम संसारपुर में शराब माफिया की दबंगई ने एक बार फिर प्रशासन और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामवासियों ने जब गांव-गांव हो रही अवैध शराब की बिक्री का विरोध किया, तो शराब ठेकेदार के गुर्गों ने न सिर्फ धमकी दी बल्कि खुलेआम जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि शराब ठेकेदार मंचू असाटी के इशारे पर उसके साथियों ने बोलेरो गाड़ी से ग्रामीणों को कुचल डाला, जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना 21 अगस्त 2025 की सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है। ग्राम संसारपुर के लोग लंबे समय से अवैध शराब की पैकारी का विरोध कर रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि मंचू असाटी नाम का ठेकेदार गांव-गांव अवैध रूप से शराब बेचता है और जब कोई विरोध करता है, तो अपने गुर्गों के जरिए उस पर हमला कराता है। ग्राम वासी कृष्ण कुमार दुबे (पिता – दीनबंधु दुबे, उम्र – 60 वर्ष) निवासी संसारपुर बाना, थाना स्लीमनाबाद ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि 21 अगस्त को दोपहर 11 बजे के आसपास सफेद रंग की बिना नंबर की बोलेरो गाड़ी गांव में आई। गाड़ी को नितेश जायसवाल चला रहा था और उसके साथ पिंटू कुशवाहा बैठा हुआ था।रिपोर्ट के मुताबिक बोलेरो चालक ने पहले ललित दुबे (शिक्षक, पड़रभट्टा) की मोटरसाइकिल (एमपी 21 एमई 4771) में टक्कर मारी। इसके बाद गाड़ी बेकाबू होकर हरिओम नाई की दुकान में घुस गई। दुकान के पास बैठे रम्मू कोल, हरिओम नाई, विपतराम यादव और ललित दुबे को गाड़ी ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों का आरोप है कि यह कोई दुर्घटना नहीं थी बल्कि सोची-समझी साजिश थी। दरअसल, ग्रामीण लगातार गांव में हो रही अवैध शराब बिक्री का विरोध कर रहे थे। इसी रंजिश के चलते शराब ठेकेदार मंचू असाटी के इशारे पर यह हमला किया गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखलेश दाहिया अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। वरिष्ठ अधिकारियों को भी पूरे मामले की सूचना दी गई पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया और एसडीओपी स्लीमनाबाद श्रीमति आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए मौके से बोलेरो गाड़ी जब्त की, जिसमें 12 पेटी अवैध शराब (प्लेन व लाल मसाला) रखी हुई थी। साथ ही, गाड़ी से दो मोबाइल फोन और नगदी ₹8,750 भी बरामद किए गए। ज़ब्त सामग्री और वाहन की कुल कीमत ₹7,79,750 आंकी गई।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नितेश जायसवाल (निवासी – चंद्रपुरा, जिला रीवा, हाल – तेवरी, थाना स्लीमनाबाद) और पिंटू कुशवाहा (निवासी – तेवरी) को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, मुख्य आरोपी शराब ठेकेदार मंचू असाटी (निवासी – तेवरी) फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने इस घटना पर अपराध क्रमांक 494/25 दर्ज किया है। धारा 109(1), धारा 324(4), धारा 3(5) बीएनएस, धारा 34(2) आबकारी एक्ट तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।
ग्रामीणों का आक्रोश
ग्राम संसारपुर और आसपास के गांवों में इस घटना के बाद भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि वे लंबे समय से प्रशासन को अवैध शराब की बिक्री के बारे में शिकायत कर रहे थे, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हुई। परिणामस्वरूप शराब माफिया बेखौफ होकर काम कर रहे हैं। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि मंचू असाटी के खिलाफ पहले भी शिकायतें की गई थीं, लेकिन स्थानीय स्तर पर दबाव और प्रभाव के चलते कार्रवाई नहीं हो पाई। अब जब घटना ने हिंसक रूप ले लिया है, तब जाकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। घटना में घायल रम्मू कोल, हरिओम नाई, विपतराम यादव और ललित दुबे को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। चिकित्सकों ने बताया कि घायलों को गाड़ी की टक्कर से सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं।
पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने कहा –
“किसी भी स्थिति में कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। अवैध शराब कारोबार करने वाले और आमजन पर हमला करने वाले आरोपी जेल भेजे जाएंगे। फरार ठेकेदार मंचू असाटी की तलाश की जा रही है।”
वहीं एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी ने बताया –
“इस मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। बड़ी मात्रा में अवैध शराब भी जब्त की गई है। फरार आरोपी को जल्द पकड़कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”