421 स्लीमनाबाद को जिला बनाने की मांग तेज


स्लीमनाबाद को जिला बनाने की मांग तेज

स्लीमनाबाद में जिला बनाने की मांग को लेकर सांकेतिक धरना आयोजित किया गया। धरने में सैकड़ों की संख्या में सर्वदलीय स्थानीय क्षेत्रीय जन मानस उपस्थित रहे। धरना के दौरान क्षेत्रीय स्थानीय वक्ताओं ने कहा कि स्लीमनाबाद जिला बनने के लिए पूरी तरह से उपयुक्त है।

*स्लीमनाबाद में पहले से ही हैं महत्वपूर्ण सुविधाएं*

वक्ताओं ने कहा कि स्लीमनाबाद में नेशनल हाईवे, रेलवे स्टेशन, एसडीएम कार्यालय, एसडीओपी कार्यालय, कॉलेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं पहले से ही मौजूद हैं। इसके अलावा, स्लीमनाबाद देश का केंद्र बिंदु है और मार्बल नगरी के साथ-साथ सोने की खदान जैसी स्थितियों में भी सुदृढ़ है।

जिला बनाने की मांग

लंबे समय से स्लीमनाबाद को जिला बनाने की मांग की जा रही है। इसके पूर्व तहसीलदार, एसडीएम और कमिश्नर को भी ज्ञापन दिया गया था। वक्ताओं ने कहा कि जिला बनने से क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी और स्थानीय लोगों को सरकारी सेवाओं का लाभ आसानी से मिलेगा।

विधायक ने सुनी मांग

सांकेतिक धरना को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक प्रणय प्रभात पांडे ने कहा कि स्लीमनाबाद को जिला बनाने की मांग बिल्कुल जायज है। उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर सरकार से बात करेंगे और क्षेत्र के लोगों की मांग को सरकार के समक्ष रखेंगे। साथ ही विधायक ने जिला आयोजक मंडल को माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर अपनी बात रखने की बात का समर्थन करते हुए 10 दिनों के अंदर प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री जी से मिलाने का आश्वासन दिया

धरना समाप्त

विधायक प्रणय प्रभात पांडे के आश्वासन के बाद लोगों ने धरना समाप्त किया। इस दौरान धरना में पूर्व जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, गोलू तिवारी, रतन गुप्ता, चंद्रशेखर अग्रहरि, सुशील पांडे, उम्मेद सिंह सरपंच, कल्लू दास बैरागी, सुनील गुप्ता, संगीता महोबिया, नीरज गुप्ता, कमलेश जैन, विकास पांडे, आफत यादव, रामानुज पांडे, राहुल सिंह, दीपू शुक्ला, दीपक तिवारी, निशु जैन, अभिषेक दुबे, आदित्य, संजय जैन, ललित तिवारी, विनोद दुबे, रानी दुबे, गुड्डा अग्रहरि, जगदेव पटेल, राम नारायण मौर्य, दिनेश असाटी, लक्ष्मण पटेल, प्रसन्न जैन, नवीन पांडे, संतोष सिंह, महेंद्र अग्रहरि, रोहित अग्रहरि, जावेद खान, मोहम्मद शफी, पार्थ दुबे, शालू दुबे, अरविंद अग्रहरि सहित बड़ी संख्या में स्थानीय क्षेत्रीय जनमानस और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Badi Khabar