81
छिंदवाडा सिंगोड़ी:- सिंगोड़ी से लगभग 11 किलो मीटर दूर स्थित पंचायत हिवरखेड़ी में सरपंच व सचिव कि लपरवाही एवम् मनमानी से ग्रामवाशी परेशान।
ग्राम पंचायत हिवरखेड़ी में यह आलम है कि ग्राम पंचायत के माध्यम से नल जल व्यवस्था के सुधार हेतु पिने योग्य पानी के लिए शासन से बोर लगाया गया जिससे की ग्राम को पानी की समस्या निजात मिल सके, किन्तु ग्राम में कुछ ही दिनों तक उस पानी को सही रूप से नल जल योजना के तहत दिया गया व आज पूरा गांव पानी की समस्या से जूझ रहा है वरन इसलिए कि ग्राम पंचायत व्दारा नल चालक नियुक्त कर व्यवस्था ताकि वह पानी व्यवस्था को सुचारू रूप से चला सके।
*नल जल योजना का हो रहा गलत प्रयोग*
ग्राम में देखा जाये तो पिने योग्य पानी की बहुत किल्लत है वही ग्रामीण दिलराम वर्मा ने बताया कि नल चालक ने बोर से लगी हुई ज़मीन किराये से ले रखी है जँहा पर उसने आलू व बहुत सी सब्जियां लगा रखा है व उसपर ही बोर का पानी उपयोग पर लेता है।
*बोर को ख़राब बताता है नल चालक*
ग्रामीणों ने सचिव सरपंच से आपनी रखी , कि ग्राम में बोर का पानी नही आ रहा है नलजल योजना क्यों बंद पड़ी है,वही सरपंच सचिव को चालक बोर को ख़राब बताता है , चालक का कहना है कि बोर अभी ख़राब है परंतु उसी बोर से नल चालक ने बोर के करीब से लगी जमीन किसानो की जमीन मे आलु आदि फसल लगाकर उसकि सिंचाई की जा रही है।