93 बायपास पर व्यापारी पिता पुत्र को लूट के इरादे से मारी गोली



   मुरैना अम्बाह बायपास पर व्यापारी पिता पुत्र को लूट के इरादे से मारी गोली । दोनों व्यापारी गंभीर रूप से घायल          मुरैना आज शाम 7:30 बजे के करीब अंबा बाईपास पर आगरा से आए सर्राफा व्यापारियों पर बाइक सवार दो लुटेरों ने लूट के इरादे से गोली चला कर वारदात को अंजाम दे दिया व्यापारियों ने गोली लगने के बाद हिम्मत का परिचय देते हुए एक अपराधी को पकड़ लिया घटना की सूचना मिलते ही मुरैना पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों व्यापारी आगरा के जैन समाज के हैं जिन पर अम्बाह थाना क्षेत्र के  गूंज गांव के निवासी एक अपराधी ने लूट के इरादे से गोली चला दी व्यापारियों ने अपनी सूझबूझ के साथ एक  अपराधी को पकड़ लिया है  साथ अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम रवाना हो गयी है जल्द ही सभी अपराधी अप पुलिस की पकड़ में होंगे घायल व्यापारियों को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया है

 मुरैना  जिला संवाददाता विष्णु पंडित

Crime