96 नगर निगम कर्मी को लोकायुक्त ने 4500 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा


नगर निगम कर्मी को  लोकायुक्त ने 4500 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा 

 जबलपुर लोकायुक्त टीम ने नगर निगम गढ़ा जोन के टाइम कीपर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सतेंद्र मिश्रा नाम का ये टाइम कीपर आवेदक अमर देव यादव से नल कनेक्शन लगाने के 5000 रुपये मांगे थे।  फरियादी अमरदेव ने जब उससे कहा की पैसे ज्यादा ले रहे है तो आरोपी ने 4500  में बात पक्की कर  ली थी।  फरियादी ने रुपये देने के लिए आरोपी सतेंद्र मिश्रा को अपने फोटो स्टूडियो में बुलाया।  फरियादी ने जैसे ही उसे रुपये दिए उसे समय लोकायुक्त की टीम ने आकर उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।  फरियादी अमर देव यादव ने बताया कि  मेडिकल अस्पताल के पास उसने  रोजगार करने के उद्देश्य से एक फोटो स्टूडियो खोला है ।  फोटो स्टूडियो में उसे एक नल कनेक्शन की आवश्यकता थी।  नल कनेक्शन के लिए युवक अमरदेव यादव ने नगर निगम के गढ़ा जोन में आवेदन दिया था।  नल  लगाने के लिए उसने आफिस के कई  चक्कर लगाए लेकिन उसकी किसी न सुनी।  पीड़ित अमर देव यादव के सतेंद्र मिश्रा नाम के व्यक्ति आता है और वो खुद को नगर निगम गढ़ा जोन में टाइम कीपर बताता है।  पीड़ित से सतेंद्र मिश्रा कहता 5 हजार रुपये दे तो आपकी दूकान में नल लग जाएगा। पीड़ित ने जब उससे कहा की नल कनेक्शन के तो 1500 सौ रुपये लगते है तो सतेंद्र शुक्ला ने कहा की एक बार नल कनेक्शन हो जाएगा तो हमेशा के लिए नल आपका हो जाएगा और जब तक उसकी नौकरी है तब कोई उसे बोलेगा भी नहीं।  पीड़ित ने कहा की पैसे  ज्यादा है तो सतेंद्र मिश्रा ने कहा 4500 दे देना। पीड़ित ने  इस बात की शिकायत लोकायुक्त से कर दी। पीड़ित द्वारा खोली गई नहीं फोटो स्टूडियो शाप पर आरोपी सतेंद्र मिश्रा जब आया और जब  उसने पीड़ित से 4500 रूपये लिए उसी वक्त  लोकायुक्त  की टीम ने आयकर सतेंद्र मिश्रा को रूपये लेते गिरफ्तार कर लिया।लोकायुक्त द्वारा नगर निगम कर्मी को  रंगे हाथ पकडे जाने की सूचना मिलने के बाद पुरे नगर निगम में सन्नाटा छाया हुआ है। सूत्र बताते है की सतेंद्र मिश्रा जैसी न जाने ऐसे कितने लोग है जो नगर निगम में भ्रष्ट्राचार कर रहे है।  ऐसे भ्रष्ट लोगो की वजह से आम जनता को न जाने कितनी तकलीफे उठानी पड़ती है। इसके अलावा  नगर निगम की साख भी कमजोर होती है।  


जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Crime