नेट परीक्षा में सेंधमारी।
नेट के एग्जामिनेशन सेंटर सुभारती यूनिवर्सिटी मेरठ में एसटीएफ़ की छापेमारी।
छपे के दौरान एग्जामिनेशन लैब के सर्वर रूम से लोकल एरिया नेटवर्क के ज़रिए एक्स्ट्रा एडमिन कंप्यूटर मिला।
सर्वर रूम में दो लैपटॉप मिले जिसमें एनी डेस्क रिमोट एक्सेस टूल मिला ।
एग्जाम कराने वाले एक कर्मचारी से मोबाईल मिला ।
मोबाइल में चार अभ्यर्थियों के नाम, रोल नंबर और उनके सिस्टम का IP एड्रेस मिला।
इस IP एड्रेस को सेंटर के बाहर एक व्यक्ति को शेयर किया गया था जिससे इन अभ्यर्थियों का स्क्रीन शेयर किया गया था ।
इनके प्रश्नपत्र को बाहर से सॉल्वर हल कर रहे थे।
25 जुलाई को भी पहली और दूसरी पाली में हुए एग्जाम में 11 अभ्यर्थी के नाम मोबाइल की डिलीट फाइल से मिली।।
नेट के एग्जामिनेशन सेंटर सुभारती यूनिवर्सिटी मेरठ में एसटीएफ़ की छापेमारी।
छपे के दौरान एग्जामिनेशन लैब के सर्वर रूम से लोकल एरिया नेटवर्क के ज़रिए एक्स्ट्रा एडमिन कंप्यूटर मिला।
सर्वर रूम में दो लैपटॉप मिले जिसमें एनी डेस्क रिमोट एक्सेस टूल मिला ।
एग्जाम कराने वाले एक कर्मचारी से मोबाईल मिला ।
मोबाइल में चार अभ्यर्थियों के नाम, रोल नंबर और उनके सिस्टम का IP एड्रेस मिला।
इस IP एड्रेस को सेंटर के बाहर एक व्यक्ति को शेयर किया गया था जिससे इन अभ्यर्थियों का स्क्रीन शेयर किया गया था ।
इनके प्रश्नपत्र को बाहर से सॉल्वर हल कर रहे थे।
25 जुलाई को भी पहली और दूसरी पाली में हुए एग्जाम में 11 अभ्यर्थी के नाम मोबाइल की डिलीट फाइल से मिली।